जैकी श्रॉफ, भूमिका मीणा और सिकंदर खेर की सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज
Updated on
08-01-2025 02:20 PM
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी हां, इसके लिए यूजर्स को किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। सीरीज की कहानी 1990 के दशक की मुंबई की खतरनाक दुनिया की है। इसमें अंडरवर्ल्ड है, जिस्मफरोशी की दुनिया की गुमनाम गलियां हैं, गांव से आई हुई लड़कियों की अंतहीन दर्द है और इन सब से बाहर निकलने के लिए उनका संघर्ष है। मेकर्स ने एक दिन पहले इसका टीजर भी रिलीज किया था। अब ट्रेलर की रिलीज के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज की कहानी मोहिंदर प्रताप सिंह और चिंतन गांधी ने लिखी है। 'चिड़िया उड़' असल में आबिद सुरती के मशहूर उपन्यास 'केज' पर आधारित है। इसमें जैकी श्रॉफ जहां विलेन बने हैं, वहीं लीड रोल में भूमिका मीणा है। साथ में सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मयूर मोरे और मीता वशिष्ठ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
क्या है 'चिड़िया उड़' की कहानी
'चिड़िया उड़' का निर्माण हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने किया है। कहानी के केंद्र में सहर (भूमिका मीना) नाम की लड़की है। वो राजस्थान के एक गांव से सपनों की उड़ान लेकर मुंबई आई है। लेकिन वह अपराध और जिस्मफरोशी के दलदल में फंस जाती है। वह खुद को वेश्यालय की जंजीरों से मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ती है। लेकिन उसके रास्ते में कादिर खान (जैकी श्रॉफ) खड़ा है, जिसका इस बदनाम दुनिया पर राज चलता है।
'यहां जिंदा रहना ही अंतिम खेल है'
सीरीज में कादिर खान की भूमिका निभाने वाले जैकी श्रॉफ कहते हैं, 'चिड़िया उड़ की दुनिया उतार-चढ़ाव से भरी है। यह एक ऐसी जगह की कहानी है, जहां जिंदा रहना ही अंतिम खेल है और हर किरदार अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा है।' सहर का किरदार निभा रही भूमिका मीणा कहती हैं, 'यह मेरे लिए एक विश्वास से परे वाली यात्रा रही है। सहर, एक योद्धा है, जो हालात के आगे झुकने से इनकार कर देती है। यह अस्तित्व के लिए लड़ाई की कहानी है।'
कब और कहां देख सकते हैं 'चिड़िया उड़'
Baweja Studios के बैनर तले बनी 'चिड़िया उड़' इसी महीने 15 जनवरी 2025 को Amazon MX Player पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में स्ट्रीम की जा सकेगी।
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…