'आजाद' का ट्रेलर आउट, 2:43 मिनट में अजय देवगन के भतीजे अमन ने जीता दिल तो राशा को ढूंढते रहे लोग
Updated on
06-01-2025 04:15 PM
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर 'आजाद' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें अंग्रेजों के समय की कहानी देखने को मिल रही है। जब उनका राज हुआ करता था और राजा-महाराजाओं का दौर होता था। हालांकि इस फिल्म को देखकर आपको 'लगान' की याद आएगी। हालांकि राशा थडानी से नजर नहीं हटेगी। मगर अमन देवगन भी कम नहीं। उनका अभिनय देख आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे।
'आजाद' के ट्रेलर की शुरुआत उस काले घोड़े से होती है, जो इस फिल्म का केंद्र है। उसकी खूबसूरती और कद-काठी देख हर कोई दंग रह जाता है। वह विक्रम सिंह का घोड़ा होता है और उसका नाम ही आजाद होता है, जिस पर ये फिल्म खड़ी है। इसमें अमन देवगन एक डकैत तो राशा का किरदार अमीर लड़की का है। जिसे वह इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं।
राशा थडानी पर भारी पड़े अमन देवगन
अमन देवगन के किरदार का साथी आजाद होता है और उन्हें राह दिखाते हैं अजय देवगन। अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ वह बागी बनकर लड़ते हैं और उनसे लोगों को आजादी दिलाते हैं। इश फिल्म को अभिषेक नय्यर और अभिषेक कपूर ने को-प्रोड्यूस किया है। डायना पैंटी का कैमियो है। रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूसर हैं। अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस पूरे ट्रेलर में एक्टिंग डेब्यू के लिहाज से अमन देवगन ने अच्छा काम किया है। लेकिन राशा थडानी ट्रेलर में बहुत कम दिखाई दीं। उनको डायलॉग्स कम दिए गए। स्क्रीन टाइम भी कम रहा, जिससे लोग उन्हें 2:43 मिनट में ढूंढते ही रह गए।
लोगों का फिल्म 'आजाद' पर रिएक्शन
फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को देख लोगों ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कहा कि अजय देवगन का किरदार देखकर उनके RRR वाले कैरेक्टर की याद आ रही है। वहीं, कुछ ने कहा कि उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा, 'मुश्किल है फिल्म का चलना। क्योंकि ऐसी फिल्म 90 के दशक में दिखी हुई जैसी लग रही है।'
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…