हिना खान पूरे फॉर्म में काम पर लौटीं, कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया पर लिखी थी ऐसी बात कि भावुक हो उठे फैन्स
Updated on
06-01-2025 04:19 PM
हिना खान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से काफी बहादुरी से लड़ रही हैं। हिना खान की अगली फिल्म 'गृह लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस वक्त सोशल पर उनका एक पोस्ट लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है।
हिना खान एक तरफ जहां वो हॉस्पिटल में इस बीमारी के दर्द से गुजर रही होती हैं वहीं दूसरी तरफ उसी दर्द पर जीत हासिल करने के लिए जिंदगी के खूबसबूरत पलों को लगातार बुन रही हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर जहां हॉस्पिटल और अपने ट्रीटमेंट की कहानी सुनाती हैं, वहीं वो अपने हर खूबसूरत पलों की झलकियां भी दिखाती हैं जिन्हें हर कीमत पर जीना उन्होंने अपना टारगेट बना लिया है। हिना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट किया है
ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं हिना खान
पिछले साल सितंबर में हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं। इसके बाद से उन्होंने अपने इलाज को लेकर भी कई पोस्ट किए, जिसने लोगों को खूब इमोशनल किया और सभी उनके लिए दुआएं भी कर रहे हैं। अब हाल ही में हिना खान ने एक पोस्ट किया है
हिना खान ने जताया ऊपरवाले पर भरोसा
इस पोस्ट में हिना खान ने लिखा, 'जब तक ऊपरवाला है तब तक धरती पर कोई नहीं है जो मुझे तोड़ सके।' हिना के इस पोस्ट से उनकी हिम्मत का साफ पता लग रहा है कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं।
वीडियो में हिना अपने हेल्थ पर बातें करती दिख रहीं हैं
वहीं हिना पिछले दिनों अपने काम पर लौटी दिखी हैं। हिना लगातार अपने प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। हाल ही में वो एक सेट पर दिखीं , जहां उनके लुक को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि वीडियो में हिना अपने हेल्थ पर बातें करती दिख रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस से वहां मौजूद पपाराजी ने पूछ कि वो कैसी हैं? इसपर हिना खान जवाब में कहती हैं- मैं ठीक हूं, आप लोग कैसे हैं? इसके बाद हिना कहती हैं- मेरी हेल्थ अच्छी है। एक और वीडियो में हिना कहती हैं- मेरी तबीयत शानदार है, आप लोग दुआ करें।
हिना खान की अगली फिल्म 16 जनवरी को रिलीज
इसी के साथ हिना खान की अगली फिल्म 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें चंकी पांडे और राहुल देव अहम भूमिका में हैं। हिना खान की ये फिल्म EPIC ON पर रिलीज हो रही है।
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…