राम चरण की 'गेम चेंजर' का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' से टक्कर, जानिए कितनी होगी कमाई
Updated on
08-01-2025 02:22 PM
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की 'फतेह' से टकरा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े खुश करने वाले नहीं हैं। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। लेकिन प्री-सेल्स बुकिंग की खराब हालत देखकर लग रहा है कि यह 11 साल पहले आई राम चरण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'जंजीर' से कम ओपनिंग करने वाली है।
'गेम चेंजर' के डायरेक्टर शंकर हैं। राम चरण के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। इतना ही नहीं, मूल रूप से तमिल फिल्मों के लिए मशहूर शंकर की यह पहली तेलुगू फिल्म भी है। इससे पहले कमल हासन के साथ उनकी 'इंडियन 2' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 'गेम चेंजर' ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2- द रूल' को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का वक्त हो चुका है। ऐसे में नए साल में फिल्म के पास कमाई का पूरा मौका भी है।
'गेम चेंजर' एडवांस बुकिंग
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 8 जनवरी की सुबह तक 'गेम चेंजर' के लिए महज 1.01 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है। इसमें से सबसे अधिक 89.22 लाख रुपये की बुकिंग तेलुगू वर्जन में, 3.35 लाख रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग तमिल वर्जन से और 8.29 लाख की बुकिंग हिंदी वर्जन से हुई है। हालांकि, अभी एडवांस बुकिंग के लिए बुधवार और गुरुवार का पूरा दिन बचा है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें थोड़ी तेजी जरूर आएगी।
'गेम चेंजर' का बजट, हिंदी में बनानी होगी पकड़
यहां समझने वाली बात यह है कि 'गेम चेंजर' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये (प्रमोशन सहित) है। यानी फिल्म को हिट या सुपरहिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करनी होगी। इसके लिए खासकर राम चरण की फिल्म का हिंदी वर्जन में पकड़ बनाना सबसे अधिक जरूरी है। 'पुष्पा 2' से लेकर 'KGF 2', 'बाहुबली 2', 'RRR' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ कमाई भी हिंदी दर्शकों के बदौलत ही हुई है। लेकिन जैसे हालात हैं, 'गेम चेंजर' ऐसा कोई कमाल करती नहीं दिख रही है।
ट्रिपल रोल में हैं राम चरण, देरी के कारण भी मामला ठंडा
राम चरण 'गेम चेंजर' में ट्रिपल रोल में हैं। एसएस राजामौली के साथ RRR की बंपर सक्सेस के बाद उनकी 'आचार्य' बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में 'गेम चेंजर' उनके करियर के लिए बेहद अहम है। इस फिल्म की घोषणा फरवरी 2021 में की गई थी। लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हुई। इसका असर यह हुआ कि समय के साथ, खासकर 'इंडियन 2' की असफलता के बाद यह फिल्म अपना आकर्षण खोने लगी।
11 साल पहले 'जंजीर' ने ओपनिंग डे पर कमाए थे 3.49 करोड़
जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण ने 2013 में 'जंजीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह इसी नाम से बनी अमिताभ बच्चन की क्लासिक कल्ट की रीमेक थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और लाइफटाइम महज 15.01 करोड़ रुपये कमा पाई थी। ओपनिंग डे पर 'जंजीर' ने देश में महज 3.49 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
ओपनिंग डे पर कितना कमा सकती है 'गेम चेंजर'
अब 'गेम चेंजर' के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि हिंदी-डब वर्जन में ओपनिंग डे पर यह 2-3 करोड़ रुपये ही कमा सकेगी। जबकि तेलुगू और तमिल मिलाकर तीनों भाषाओं में यह फिल्म पहले दिन 5-8 करोड़ रुपये का बिजनस ही करने वाली है। हां, यदि एडवांस बुकिंग में बुधवार और गुरुवार को उछाल आता है और फैंस की वजह से स्पॉट बुकिंग बढ़ती है तो 'गेम चेंजर' ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…