पूनम ढिल्लों के घर लाखों की चोरी, रंगाई-पुताई के वक्त आरोपी समीर अंसारी ने कीमती सामान पर हाथ किया साफ, गिरफ्तार
Updated on
08-01-2025 02:19 PM
बॉलीवुड की गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उनके मुंबई के खार में स्थित घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई है। ये चोरी, उनके घर पर रंगाई-पुताई का काम करने वाले कारीगर ने की है। उसने मौका देख कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने आरोपी समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरा मामला।
जानकारी के मुताबिक, खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के खार पश्चिम में स्थित घर से 1 लाख रुपये की कीमत की हीरे की बाली (ईयरिंग्स), 35 हजार रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई और आरोपी की पहचान 37 साल के समीर अंसारी के रूप में हुई है। एक्ट्रेस जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित आवास में रहता है। पूनम कभी-कभी खार स्थित घर पर भी रुकती हैं। जानकारी के मुताबिक, खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के खार पश्चिम में स्थित घर से 1 लाख रुपये की कीमत की हीरे की बाली (ईयरिंग्स), 35 हजार रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई और आरोपी की पहचान 37 साल के समीर अंसारी के रूप में हुई है। एक्ट्रेस जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित आवास में रहता है। पूनम कभी-कभी खार स्थित घर पर भी रुकती हैं।
दुबई से लौटा बेटा, तब चोरी का हुआ खुलासा
इस चोरी का पता तब चला, जब एक्ट्रेस का बेटा अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटा। उन्होंने अलमारी में सामान की जांच की तो पाया कि वो गायब था। उन्होंने पुष्टि करने के लिए अपनी मां से संपर्क किया। घर में काम करने वाली नौकरानी से बात करने के बाद एक्ट्रेस के मैनेजर 39 साल के संदेश चौधरी ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पूछताछ में कुबूल किया जुर्म
शिकायत मिलने के बाद सभी पेंटर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसी दौरान समीर अंसारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…