कौन हैं गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी? आर्किटेक्ट का भारत और लंदन में फैला बिजनेस
Updated on
06-03-2025 06:00 PM
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इस मामले में एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्केरी भी जांच के दायरे में हैं। पुलिस का कहना है कि जतिन भी रान्या राव के साथ अकसर ही दुबई जाते रहते थे। रान्या ने दुबई से ही गोल्ड की स्मगलिंग की।
कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव पर गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ का सोना जब्त किया। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव को एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा था, जिसे उन्होंने जैकेट में छुपा रखा था। अब जांच की आंच एक्ट्रेस पति जतिन हुक्केरी तक भी पहुंच गई है।
कौन हैं जतिन हुक्केरी?
हुक्केरी पेशे से मशहूर आर्किटेक्ट डिजाइनर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में बैचलर डिग्री हासिल की है। जतिन हुक्केरी ने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट- एग्जीक्यूटिव एजुकेशन से डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में विशेषज्ञता हासिल की।
इन दो कंपनियों के फाउंडर हैं जतिन हुक्केरी
जतिन ने इससे पहले बेंगलुरु की रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में काम किया और अपने नायाब डिजाइंस से पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने अपने काम को भारत के अलावा लंदन में भी विस्तार दिया। उन्होंने WDA & DECODE LLCऔर Craft CoDe नाम की कंपनियों की भी नींव रखी।
रान्या राव से शादी
जतिन हुक्केरी ने चार महीने पहले ताज वेस्ट एंड में रान्या राव से शादी की थी। यह एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी। इसके बाद कपल बेंगलुरु के अपस्केल लावेल स्थित हाई एंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे।
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल…
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' में नजर आए कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर इस वक्त अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड…
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी कुछ आदतों के बारे में बातें कीं। एक्ट्रेस ने Attention-deficit/hyperactivity disorder (ADHD) और एंजाइटी को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि अगर कोई…
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया…
बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा…
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया को अपना पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी, बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखें।…