अनु मलिक की दोनों बेटियों ने लूटी महफिल, बड़ी की सादगी ने जीता दिल तो छोटी की अदा पर ठहरी नजर, लिसा से हुई तुलना
Updated on
03-03-2025 05:55 PM
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की दोनों बेटियों की ओर गया, जिसके बारे में इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। जहां बड़ी बेटी की सादगी की तारीफ हो रही है, वहीं छोटी बेटी की के-पॉप स्टार लिसा जैसी दिखने की बात कही जा रही है। एक पपाराजी ने अनु मलिक और उनकी बेटी अदा मलिक का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आशुतोष के बेटे की शादी के रिसेप्शन में कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
बड़ी बेटी साड़ी में हैं जबकि छोटी अदा ब्लैक और गोल्ड एम्बेलिश्ड कुर्ते और ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। माथे पर बैंग्स और विंग्ड आईलाइनर के साथ उनके छोटे बाल देख इंटरनेट पर लोग BLACKPINK की लिसा से उनकी तुलना करने लगे।
अदा मलिक के लुक पर अटकी नजर
एक कमेंट में लिखा था- उसका लुक और मेकअप लिसा जैसा ही है। दूसरे ने कमेंट किया- अगर आप जल्दी से देखेंगे, तो आपको लगेगा कि यह ब्लैकपिंक की लिसा है। OMG। एक और ने लिखा- मुझे लगा कि वह ब्लैकपिंक की लिसा है। एक इंटरनेट यूजर ने कहा- OMG, मुझे लगा कि यह वाकई इंडिया में मेरी प्यारी पसंदीदा लिसा है। कुछ लोगों ने अनु मलिक की बड़ी बेटी की भी खूब तारीफ की।
कौन हैं अनु मलिक की छोटी बेटी?
अदा अनु मलिक और अंजू मलिक की छोटी बेटी हैं और पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने हाल ही में तनिषा मुखर्जी के लिए एक ओरिगेमी ड्रेस डिजाइन की, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे धूप में ढक लो! मेरी खूबसूरत अदा मलिक द्वारा बनाई गई इस शानदार ड्रेस में एक ओरिगेमी राजकुमारी की तरह महसूस कर रही हूं।'
कोणार्क गोवारिकर के रिसेप्शन में ये स्टार्स
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने 2 मार्च को मुंबई में नियति कनकिया के साथ शादी की। बाद में फिल्ममेकर ने नए-नवेले जोड़े के लिए एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। आमिर खान, विद्या बालन, सोनाली बेंद्रे, पश्मीना रोशन, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे बॉलीवुड स्टार्स पार्टी की शाम की रौनक रहे।
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल…
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' में नजर आए कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर इस वक्त अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड…
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी कुछ आदतों के बारे में बातें कीं। एक्ट्रेस ने Attention-deficit/hyperactivity disorder (ADHD) और एंजाइटी को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि अगर कोई…
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया…
बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा…
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया को अपना पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी, बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखें।…