हुमायूं सईद: पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर, प्रभास और रणबीर कपूर से भी अधिक संपत्ति, पर SRK के आगे फुस्स
Updated on
06-03-2025 05:59 PM
क्या आप जानते हैं कि हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर है? इन्हें पाकिस्तान का शाहरुख खान कहा जाता है। किंग खान से हुमायूं की तुलना भी की जाती है, पर उनकी नेट वर्थ और अमीरी के आगे ये एकदम फुस्स हैं। हालांकि हुमायू सईद अमीरी के मामले में फवाद खान, माहिरा खान और शान शाहिद जैसे पाकिस्तानी स्टार्स से कहीं आगे हैं। हुमायूं सईद आज की तारीख में पाकिस्तान के न सिर्फ टॉप के स्टार हैं, बल्कि वहां के सबसे अमीर एक्टर भी हैं।
हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड को सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री माना जाता है, जो हर साल करोड़ों की फिल्में और अन्य प्रोजेक्ट्स बनाता है। पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज को लेकर भी काफी क्रेज बढ़ा है। कई पाकिस्तानी स्टार्स की भारत से लेकर अन्य देशों में काफी फैन फॉलोइंग है। इनमें फवाद खान से लेकर माहिरा खान और मावरा हुसैन जैसे नाम शामिल हैं। कई स्टार्स तो काफी अमीर हैं, जिनमें से एक हैं हुमायूं सईद।
हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर, इतनी है नेट वर्थ
'सियासत' की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमायूं सईद की नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर है। अगर इसे पाकिस्तानी रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 1380 करोड़ और भारतीय करंसी के हिसाब से 435 करोड़ रुपये है। इतनी नेट वर्थ के साथ हुमायूं सईद, फवाद खान, माहिरा खान, माया अली और शान शाहिद से आगे निकल गए हैं। जहां माहिरा खान की नेट वर्थ 58 करोड़, माया अली की 120 करोड़ रुपये, शान शाहिद की 163 करोड़ और फवाद खान की 47 करोड़ रुपये है।
अमीर होते हुए भी शाहरुख से पीछे, रणबीर और प्रभास से आगे
हुमायूं सईद भले ही पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर हों, पर भारत के सबसे अमीर स्टार शाहरुख खान के आगे एकदम फुस्स हैं। हालांकि, रणबीर कपूर और प्रभास जैसे स्टार्स से वह काफी अमीर हैं और पड़ोसी मुल्क में इनके नाम का सिक्का चलता है। वहीं रणबीर की नेट वर्थ 345 करोड़ रुपये और प्रभास की नेट वर्थ 241 करोड़ रुपये है।
हुमायूं सईद कैसे बने पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर?
पर सोचने वाली बात यह है कि आखिर हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर कैसे बने? कैसे उन्होंने टॉप स्टार फवाद खान को भी पीछे छोड़ दिया? तो बता दूं कि हुमायूं सईद एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं। इसके अलावा वह प्रोड्यूसर हैं और प्रोडक्शन हाउस 'सिक्स सिग्मा प्लस प्रोडक्शंस' के मालिक भी हैं। इसके अलावा वह कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी कर चुके हैं, जिनसे तगड़ी कमाई की।
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल…
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' में नजर आए कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर इस वक्त अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड…
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी कुछ आदतों के बारे में बातें कीं। एक्ट्रेस ने Attention-deficit/hyperactivity disorder (ADHD) और एंजाइटी को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि अगर कोई…
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया…
बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा…
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया को अपना पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी, बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखें।…