संभावना सेठ ने सना खान का किया बचाव, बोलीं- मैं हिन्दू हूं और रहूंगी, ऐसा हुआ तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी?
Updated on
06-03-2025 06:03 PM
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल मीडिया पर खूब चल रहे इस वीडियो में सना खान संभावना को दुपट्टा ओढ़ने और बुर्का पहनने की बातें करती दिखीं। संभावना पर बुर्का पहनने के लिए दवाब डालतीं सना खान का ये वीडियो जब लोगों की नजरों में आया तो ये सब देखकर सभी खूब भड़के। हालांकि, अब संभावना सेठ इस वीडियो पर अपना पक्ष लेकर हाजिर हो गई हैं।
संभावना ने अब उस वीडियो क्लिप पर सारा सच खुलकर बताया है। संभावना कहती दिख रही हैं, 'मुझे जल्दबाजी में ये वीडियो बनाना पड़ा है क्योंकि मुझे अंदाजा ही नहीं था कि सोशल मीडिया पर इस समय क्या हो रहा है। आपलोगों को पता है कि हमलोग इस समय ट्रैवल कर रहे हैं, आज जब मुझे एक कॉल आया, तब मुझे मालूम पड़ा कि सना खान जो कि मेरी दोस्त है, उसको ट्रोल किया जा रहा है। एक क्लिप के जरिए कि उसने मुझे कहा कि तू बुर्का पहन और तू दुपट्टा पहन। जब उनका कॉल आया तो मैं बहुत हैरान हो गई।'
'वीडियो ध्यान से देखोगे तो पता लगेगा कि वो सिर्फ मजाक कर रही थी'
उन्होंने कहा, 'मैं एक बात बताती हूं कि जब दो दोस्त होते हैं न तो वो दोस्ती में ऐसे ही बातें करते हैं। उसका मतलब कतई ऐसा नहीं था कि तू बुर्का पहन, मैं कह रही कि तू बुर्का पहन। आप अगर वो वीडियो ध्यान से देखोगे तो पता लगेगा कि वो सिर्फ मजाक कर रही थी मेरे साथ। और दो दोस्त ऐसे करते हैं बातें।'
'अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी?'
आगे उन्होंने कहा, 'हमलोगों को रिस्पेक्ट करनी चाहिए कि जैसे भी... पहले वो फिल्म इंडस्ट्री में थी और अब। मुझे भी उसे देखकर हैरानी हुई थी कि देख सना अब कैसी लग रही है। ये उसका एक पर्सनल चॉइस है। वो मुझपे थोप नहीं रही थी। उसको बस ये लग रहा था कि मेरे कुर्ता बड़ा प्लेन है तो कुछ ऐडिशंस क्या हो सकते हैं। दो दोस्त ऐसे ही मजाक करते हैं। दो दोस्तों के बीच अगर ट्रोलिंग होगी तो कैसे चलेगा। मुझे सना के लिए बहुत बुरा लग रहा है यार। उस लड़की का कोई कसूर नहीं है। उसने मुझे बिल्कुल नहीं बोला कि संभावना ऐसा कर वैसा कर। हमलोग सिर्फ और सिर्फ मजाक कर रहे थे। मैं भी उसे कह सकती थी कि तू स्कर्ट क्यों नहीं पहनती है। आपको समझना होगा कि हम जिस पॉडकास्ट के लिए गए थे वहां पर वो रमजान के लिए है। उसके लिए मुझे इंडियन पहनना जरूरी था। वो चाहती थी कि मैं इंडियन पहनूं बस। आपलोगों से हाथ जोड़कर कहती हूं, वो मेरी फ्रेंड है, वो सिर्फ मजाक था। अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी?'
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल…
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' में नजर आए कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर इस वक्त अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड…
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी कुछ आदतों के बारे में बातें कीं। एक्ट्रेस ने Attention-deficit/hyperactivity disorder (ADHD) और एंजाइटी को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि अगर कोई…
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया…
बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा…
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया को अपना पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी, बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखें।…