RBI ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को दी राहत, 122 करोड़ के घोटाले के बाद लगाई थी पाबंदी
Updated on
25-02-2025 12:03 PM
नई दिल्ली: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाने के कुछ दिनों बाद, सोमवार को शर्तों में ढील दी। इसके तहत बैंक के जमाकर्ता 27 फरवरी से अपने जमा खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे। आरबीआई ने सहकारी बैंक पर निगरानी संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए कई प्रतिबंध लगाए थे। केंद्रीय बैंक ने एक साल के लिए बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था और कामकाज के प्रबंधन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को प्रशासक नियुक्त किया।
इस सहकारी बैंक की 28 शाखाओं में ज्यादातर मुंबई महानगर में हैं। गुजरात के सूरत में इसकी दो शाखाएं और पुणे में एक शाखा है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रशासक के परामर्श से बैंक की नकदी स्थिति की समीक्षा करने के बाद उसने 27 फरवरी से प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति देने का फैसला लिया है। इस छूट के साथ, कुल जमाकर्ताओं में 50 प्रतिशत से अधिक अपनी पूरी शेष राशि निकाल सकेंगे।
बैंक पर सख्ती
उल्लेखनीय है कि 122 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद आरबीआई ने गत 13 फरवरी को सख्ती बरतते हुए बैंक पर कार्रवाई की थी। बैंक पर छह महीने के लिए बैन लगाया था और इसके खातों से किसी भी तरह की निकासी को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था। इसके साथ ही बैंक को लोन डिस्ट्रीब्यूट करने से भी रोक दिया गया था। लेकिन लोन वसूलने का अधिकार बरकरार रखा गया था।
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का…
नई दिल्ली: मोहन सिंह ओबेरॉय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्हें भारत में होटल इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उन्होंने ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की स्थापना की…
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा काम किया है। ईपीएफओ ने ऑटोमेटिक तरीके से 60% एडवांस निकासी दावों का निपटारा किया है। इस तरीके से इस वित्तीय…
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि…
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हस्तक्षेप अब ज्यादा बढ़ गया है। पहले ट्रेन हाईजैक और फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के…
मुंबई: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कंपनी इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, हैवी इंडस्ट्री,इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, पावर, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, मिलिट्री और फाइनेंशियल सर्विसेज…
नई दिल्ली: पिछले दिनों महाकुंभ स्नान के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने इस बार होली पर भी स्पेशल तैयारी शुरू…