पारादीप परिवहन का IPO मिला क्या? जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?
Updated on
20-03-2025 02:43 PM
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का कल यानी बुधवार आखिरी दिन था। आखिरी दिन तक ये 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंपनी आज शेयरों का बंटवारा करेगी।
आप Paradeep Parivahan IPO का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
क्या चल रहा है जीएमपी?
इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अलॉटमेंट के दिन शून्य रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 98 रुपये प्रति शेयर है। शेयर मार्केट में यह आईपीओ 24 मार्च को लिस्ट होगा।
कंपनी क्या करेगी रकम का?
कंपनी इस IPO से 45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 45.78 लाख नए शेयर जारी किए थे। कंपनी इस IPO से जो पैसा जुटाएगी, उसका इस्तेमाल अपने कामकाज को चलाने और कुछ अन्य कामों के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी 2000 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बंदरगाहों पर सेवाएं देती है। जैसे कि सामान को जहाजों पर लादना और उतारना, जहाजों की देखभाल करना और जहाजों को खड़ा करने की जगह देना। कंपनी का हेडक्वार्टर ओडिशा के पारादीप पोर्ट में है।
यह कंपनी कई जगहों पर काम करती है जैसे कि गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्तनम आदि। यह कंपनी कई तरह के उद्योगों को सेवाएं देती है जैसे कि जहाजों से सामान भेजने वाली कंपनियां, सीमेंट कंपनियां, स्टील कंपनियां और रेलवे।
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का…
नई दिल्ली: मोहन सिंह ओबेरॉय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्हें भारत में होटल इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उन्होंने ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की स्थापना की…
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा काम किया है। ईपीएफओ ने ऑटोमेटिक तरीके से 60% एडवांस निकासी दावों का निपटारा किया है। इस तरीके से इस वित्तीय…
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि…
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हस्तक्षेप अब ज्यादा बढ़ गया है। पहले ट्रेन हाईजैक और फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के…
मुंबई: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कंपनी इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, हैवी इंडस्ट्री,इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, पावर, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, मिलिट्री और फाइनेंशियल सर्विसेज…
नई दिल्ली: पिछले दिनों महाकुंभ स्नान के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने इस बार होली पर भी स्पेशल तैयारी शुरू…