देखते ही देखते बढ़ गई कीमत
यह नीलामी हाल ही में गोल्डिन ऑक्शन्स पर हुई थी। यह वेबसाइट रेयर स्पोर्ट्स मेमोरैबिलिया और पोकेमॉन कार्ड्स बेचने के लिए जानी जाती है।नीलामी की शुरुआत मात्र 250 डॉलर से हुई थी। लेकिन जैसे ही नीलामी की खबर फैली, बोली लगाने वालों की संख्या बढ़ती गई। लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत में भी इजाफा होता गया। अंत में यह 88000 डॉलर में बिका। इस नीलामी में कुछ 60 लोग शामिल हुए।
https://www.instagram.com/reel/C5bj8FtLGa5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c1634dc5-5a46-4e63-abf3-25f8901b22f4