साफ-सफाई का पूरा रखा जाएगा ध्यान
उबर के अधिकारी का कहना है कि पेट टैक्सी में हाईजिन का खास ध्यान रखा जाएगा। क्योंकि कुछ कुत्तों के बाल ज्यादा झड़ते हैं। ये बाल किसी पैसेंजर को सीट पर दिखेगा तो वह भन्ना जाएगा। इसलिए पेट की हर राइड के बाद कैब की डीप क्लीनिंग की जाएगी। साथ ही उस कैब के ड्राइवर भी पेट फ्रेंडली और ट्रेंड होंगे।