सोने की कीमत में 3 महीने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, क्या यह खरीदारी का मौका है
Updated on
03-03-2025 02:49 PM
नई दिल्ली: डॉलर इंडेक्स में लौटी मजबूती के बीच पिछले हफ्ते गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.7% टूटकर 2,858 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह पिछले करीब 3 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। देसी बाजार में एमसीएक्स पर यह 2% से अधिक की साप्ताहिक नरमी के साथ 84,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड का आउटलुक अच्छा बना हुआ है और जल्दी ही यह 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार चला जाएगा।
कामा जूलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा, ‘ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन से जुड़ी अनिश्चितता के चलते गोल्ड प्राइसेज को सपोर्ट बना हुआ है। हमारा अनुमान है कि इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड जल्दी ही 3000 डॉलर प्रति औंस और देसी बाजार में 88000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर छू लेगा।' अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ लगाने के साथ चीन पर 10 के बजाय 20% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है।
कहां तक जाएगी कीमत
इधर, 27 फरवरी को आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में अमेरिका का जीडीपी सालभर पहले से 2.3% ही बढ़ा, जो सितंबर तिमाही में 3.1% बढ़ा था। वहीं, अमेरिका में पर्सनल कंस्यूमर एक्सपेंडिचर जनवरी में सालाना आधार पर 2.5% बढ़ा, जो दिसंबर के 2.6% से कम है। कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर भी दिसंबर के 2.9% के बजाय जनवरी में 2.6% रहा। इन दोनों आंकड़ों से यह अनुमान मजबूत हुआ है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट घटाएगा। रेट घटने से गोल्ड का आकर्षण बढ़ेगा। प्रभुदास लीलाधर के सीईओ (रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन) संदीप रायचुरा ने कहा, ‘गोल्ड प्राइसेज के लिए अगला लॉजिकल लेवल 3,000 डॉलर बना हुआ है। थोड़े समय की गिरावट के बाद यह स्तर जल्द हासिल होने की उम्मीद है।'
केंद्रीय बैंकों का असर
वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, साल 2022 और 2023 के बाद 2024 में भी केंद्रीय बैंकों ने 1000 टन से अधिक सोना खरीदा है। RBI ने 2024 में करीब 73 टन सोना खरीदा। चीन के केंद्रीय बैंक ने जनवरी में लगातार तीसरे महीने अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाया और उसकी ऑफिशल होल्डिंग 2285 टन पर पहुंच गई। केंद्रीय बैंकों की ओर से ज्यादा डिमांड का हवाला देकर गोल्डमैन सैक्स ने 2025 के अंत तक गोल्ड के लिए अनुमान 2890 डॉलर से बढ़ाकर 3100 डॉलर प्रति औंस कर दिया है।
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का…
नई दिल्ली: मोहन सिंह ओबेरॉय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्हें भारत में होटल इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उन्होंने ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की स्थापना की…
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा काम किया है। ईपीएफओ ने ऑटोमेटिक तरीके से 60% एडवांस निकासी दावों का निपटारा किया है। इस तरीके से इस वित्तीय…
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि…
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हस्तक्षेप अब ज्यादा बढ़ गया है। पहले ट्रेन हाईजैक और फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के…
मुंबई: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कंपनी इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, हैवी इंडस्ट्री,इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, पावर, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, मिलिट्री और फाइनेंशियल सर्विसेज…
नई दिल्ली: पिछले दिनों महाकुंभ स्नान के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने इस बार होली पर भी स्पेशल तैयारी शुरू…