चलती ट्रेन से बाहर कूड़ा फेंक रहा था रेलवे अधिकारी, वीडियो वायरल हुआ तो मंत्रालय ने लिया यह एक्शन
Updated on
07-03-2025 02:47 PM
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे का एक बड़ा अफसर चलती ट्रेन से कचरा बाहर ट्रैक पर फेंकता दिख रहा है। वीडियो 49 सेकंड का है। इसमें अफसर डस्टबिन से कचरा उठाकर लापरवाही से पटरी पर फेंक देता है। काफी लोग इस अधिकारी की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने अधिकारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया।रेलवे ने बताया कि अफसर को 27 फरवरी को हटा दिया गया है। यह घटना भी 27 फरवरी को ही हुई थी। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने लिखा, 'इस कर्मचारी को 27 फरवरी को हटा दिया गया, उसी दिन जिस दिन उसने यह काम किया था।'
'कहां से आता है यह घमंड?'
एक वीडियो को ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बनाया। बाद में इसे अपने एक्स अकाउंट (THE SKIN DOCTOR) पर शेयर किया। इस दौरान उस शख्स ने लिखा, 'वह जानता था कि उसकी वीडियो बन रही है। लोग उसे टोक भी रहे थे। फिर भी वह नहीं रुका। यह घमंड और आत्मविश्वास कहां से आता है?'
वीडियो बनाने वाले यात्री की आवाज भी सुनाई दे रही है। वह गुस्से में कह रहा है, 'ये अंकल सारा कचरा बाहर फेंक रहे हैं ट्रैक्स पर। ये हैं इंडियन रेलवे की हालत। सीनियर एम्प्लोयी गार्बेज बाहर फेंक रहे हैं।'
रेलवे ने की कार्रवाई
रेलयात्रियों की मदद के लिए रेलवेसेवा (RailwaySeva) नाम से एक्स पर एक आधिकारिक अकाउंट है। इस घटना पर रेलवेसेवा ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे में कचरा निपटान का अच्छा प्रबंध है। OBHS स्टाफ ने इसका उल्लंघन किया है। उसे हटा दिया गया है और भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कर्मचारी को ट्रेनों और रेलवे परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए समझाया जा रहा है।' OBHS का मतलब ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस होता है। यह ट्रेन में सफाई का काम देखती है।
यूजर्स का फूटा गुस्सा
रेलवे ट्रैक पर कूड़ा फेंकने की अधिकारी की इस हरकत पर काफी लोग नाराज हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'यह आम बात है। अगर हम रेलवे ट्रैक को ध्यान से देखें तो यह आसानी से दिख जाएगा। ट्रैक के दोनों तरफ 15-20 मीटर तक प्लेट, रैपर, प्लास्टिक के पैकेट आदि पड़े रहते हैं। बहुत बुरी स्थिति है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'न कोई जवाबदेही और न ही नौकरी जाने का डर।'
नई दिल्ली: एसएमई सेगमेंट से आज पारादीप परिवहन लिमिटेड (Paradeep Parivahan Ltd) कंपनी के आईपीओ का अलॉमेंट होना है। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें बोली लगाने का…
नई दिल्ली: मोहन सिंह ओबेरॉय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्हें भारत में होटल इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उन्होंने ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की स्थापना की…
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा काम किया है। ईपीएफओ ने ऑटोमेटिक तरीके से 60% एडवांस निकासी दावों का निपटारा किया है। इस तरीके से इस वित्तीय…
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि…
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हस्तक्षेप अब ज्यादा बढ़ गया है। पहले ट्रेन हाईजैक और फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के…
मुंबई: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कंपनी इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, हैवी इंडस्ट्री,इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, पावर, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, मिलिट्री और फाइनेंशियल सर्विसेज…
नई दिल्ली: पिछले दिनों महाकुंभ स्नान के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने इस बार होली पर भी स्पेशल तैयारी शुरू…