ईशा और अविनाश ने उड़ाया चाहत पांडे की मम्मी का मजाक तो भड़के यूजर्स, बोले- थोड़ी शर्म कर लो
Updated on
03-01-2025 06:23 PM
'बिग बॉस 18' अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और हर एपिसोड में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही के एपिसोड में जब कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, तो अलग ही माहौल देखने को मिला। विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली से लेकर अविनाश और ईशा की मॉम और करणवीर मेहरा की बहन बिग बॉस के घर में पहुंचीं। लेकिन चाहत पांडे की मम्मी ने पूरा मजमा ही लूट लिया। उन्होंने घर में जाते ही अविनाश, ईशा और रजत दलाल को धो दिया। चाहत पांडे की मम्मी ने जिस तरह से अविनाश को लताड़ा और बेटी चाहत की भी गलतियां गिनाई, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया। चाहत की मम्मी ने अविनाश को 'वुमनाइजर' तक कहा, जिस पर सोशल मीडिया भी बंट गया।
दरअसल चाहत पांडे की मम्मी सभी घरवालों से मिलीं और उनकी कमियां-अच्छाइयां गिनाईं। उन्होंने करण की तारीफ की, पर अविनाश को धो दिया क्योंकि उन्होंने शो में कई बार चाहत के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाईं। चाहत की मम्मी ने ईशा को भी नहीं बख्शा। चाहत की मम्मी को इस बात का भी दुख था कि उनके बेटी के कैरेक्टर पर जो लांछन लगाए गए, मेकर्स ने उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया? क्यों अविनाश और ईशा को सपोर्ट करते रहे।
ईशा की कर दी बोलती बंद, पर बेटी चाहत को भी समझाया
उन्होंने ईशा से कहा, 'आप पर तो मैं अभी तक आई नहीं। चाहत के चाचा की उम्र के अरफीन के साथ मेरी बेटी को तुम और एलिस लिंक कर रहे हो रोमांटिकली। शर्म नहीं आई थी तब? खुद बग्गा के साथ वही पोज था, तो बाहर मीडिया ने सवाल किया तुम पर।' वहीं बाद में वह बेटी चाहत को भी समझाती नजर आईं और कहा कि बेशक कशिश ने उन्हें 'गटर की पैदाइश' और 'कॉकरोच' कहा था, पर तुम्हें उसे असभ्य घर की लड़की नहीं कहना चाहिए था।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…
नए साल शुरुआत सपना चौधरी के ठुमकों के बिना तो अधूरी लगती ही है। हरियाणा की जान, हरियाणवी गीतों और रागनी की शान सपना के फैंस को उनके डांस वीडियोज का खूब…
सुमोना चक्रवर्ती टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के किरदार से जानते हैं। सुमोना ने कपिल के कॉमेडी शोज में कभी उनकी…