Select Date:

ट्रम्प की हमास को चेतावनी-बंधक रिहा करो, वर्ना मारे जाओगे:जिन लोगों की हत्या की, उनके शव सौंपें, नहीं तो आपका काम खत्म हो जाएगा

Updated on 06-03-2025 02:49 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को चेतावनी दी है कि सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं। जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटाएं, नहीं तो आपका काम खत्म हो जाएगा। केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं। आप बीमार और विकृत हैं।

व्हाइट हाउस ने बुधवार देर रात कहा कि गाजा बंधकों के मुद्दे पर अमेरिका और हमास के बीच कतर की राजधानी दोहा में सीधी बातचीत हुई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि चर्चा से पहले इजराइल से भी बात की गई थी।

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस वार्ता की जानकारी दी। इजराइली अधिकारियों का कहना है कि गाजा में अभी भी करीब 24 जीवित बंधक हैं। इनमें एक अमेरिकी नागरिक एडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं। इनके अलावा कम से कम 35 अन्य लोगों भी शामिल हैं।

28 साल बार अमेरिका-हमास में डायरेक्ट बातचीत

BBC के मुताबिक इस चर्चा की खबर सबसे पहले मीडिया हाउस एक्सियोस ने दी थी। इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष अमेरिकी बंधकों की रिहाई के साथ-साथ युद्ध खत्म करने के लिए एक व्यापक समझौते पर चर्चा कर रहे थे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि बंधकों के लिए विशेष दूत एडम बोहलर का काम अमेरिकी लोगों के लिए सही काम करने का एक अच्छा प्रयास था। 1997 में अमेरिका ने हमास को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। 28 साल बाद यह पहली बार है कि अमेरिका और हमास के बीच डायरेक्ट बातचीत हुई है।

हमास ने लौटाए थे 4 इजराइली बंधकों के शव

गाजा के उग्रवादी संगठन हमास ने 27 फरवरी की सुबह 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए थे। उसने ये शव को रेडक्रॉस को सौंपे थे। इसके बदले में इजराइल 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है, इनमें से 97 रिहा किए जा चुके हैं।

हमास ने जिन बंधकों के शव लौटाए हैं, उनके नाम त्साची इदान (49), श्लोमो मंत्जुर (85), इत्जाक एल्गारात (68) और ओहद याहलोमी (49) हैं। इजराइल-हमास के बीच 19 जनवरी से लागू हुए सीजफायर के पहले फेज में बंधकों की आखिरी रिहाई थी।

दरअसल, हमास-इजराइल के बीच सीजफायर का पहला फेज का 1 मार्च को खत्म हुआ। पहले फेज में हमास ने 33 बंधक छोड़े, इनमें 8 शव थे। वहीं, इजराइल 2 हजार से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। लेकिन, दोनों के बीच सीजफायर के दूसरे फेज पर अभी तक बातचीत शुरू नहीं हुई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 March 2025
तेल अवीव: इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना ने मंगलवार को एक के बाद एक हमले किए। इससे गाजा में कम…
 20 March 2025
सना: यमन के हूती चरमपंथियों ने अमेरिका के शक्तिशाली ड्रोन MQ-9 को मार गिराया है। लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह से जुड़े मीडिया आउटलेट अल-मायादीन ने बताया है कि अमेरिकी ड्रोन…
 20 March 2025
ओट्टावा: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब नई भारत-कनाडा संबंध में सुधार के संकेत दिखाई देने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के…
 20 March 2025
तुर्किये में चल रहे प्रदर्शन के कारण वहां की करेंसी लीरा बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले 42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, बाद में इसने दिन…
 20 March 2025
इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के सेंट्रल और साउथ के…
 20 March 2025
अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों ने सोमवार रात एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को वर्जीनिया से गिरफ्तार किया है। सूरी पर अमेरिका में हमास के समर्थन में प्रोपगेंडा फैलाने का…
 13 March 2025
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के नाम से इसे जारी किया गया। हालांकि…
 13 March 2025
रूस ने अमेरिका के प्रस्तावित 30 दिन के युद्धविराम (सीजफायर) पर कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को रूस के राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) की तरफ से जारी बयान में कहा गया…
 13 March 2025
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी…
Advt.