Select Date:

एस जयशंकर की सुरक्षा चूक मुद्दा ब्रिटिश संसद में उठा:सांसद ब्लैकमैन बोले-विदेश मंत्री पर हमला जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ

Updated on 07-03-2025 02:15 PM

लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा घेरने की घटना का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उठा। ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन, जो 2010 से हैरो ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने संसद में यह मामला उठाया। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर पर किए गए हमले की भी निंदा की।

उन्होंने ब्रिटिश सदन में अपने भाषण में कहा - भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर पर कल उस समय हमला हुआ, जब वे इस देश में भारतीय दर्शकों को संबोधित करने वाले सार्वजनिक स्थल से निकल रहे थे। उन पर एक खालिस्तानी ने हमला किया। यह जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है और ऐसा लगता है कि सुरक्षा बल उन्हें सुरक्षित महसूस कराने में विफल रहे।

यह लोकतंत्र का अपमान है। यह भारत में हमारे मित्रों और सहयोगियों का अपमान है। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो। इसलिए नेता भी यह सुनिश्चित करेंगे। गृह सचिव या संबंधित मंत्री को इस सदन में बयान देना चाहिए कि हमारे देश में आने वाले विदेशी आगंतुकों की सुरक्षा के लिए हम क्या सुरक्षा उपाय करने जा रहे हैं।

घटना को बताया दुखद

सदन की अध्यक्ष ने जवाब दिया कि भारतीय संसद से इस देश के विजिटर पर गंभीर हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह अस्वीकार्य है और हम नहीं चाहते कि विजिटर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए। पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे कि इसके बारे में गृह सचिव से पूर्ण प्रतिक्रिया मिले।

चैथम हाउस में भारतीयों को किया था संबोधित

जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन दौरे पर हैं। वह बीते दिन चैथम हाउस में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारतीयों को संबंधित किया था। उनके वहां पहुंचने से पहले ही खालिस्तानी समर्थक वहां मौजूद थे। सड़क के दूसरी तरफ खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बावजूद जयशंकर के बाहर आते समय सुरक्षा घेरा नहीं बढ़ाया गया।

अंत में घटना ये हुई कि, भीड़ से अलग व सुरक्षा बैरिकेड के आगे खड़े एक खालिस्तानी ने डॉ. एस जयशंकर की कार का रास्ता रोका और भारतीय तिरंगे को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत की।

भारत बोला- लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग हुआ

भारत ने जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा- हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।

भारत ने इन अलगाववादियों के लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यूके सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।

UK ने भी घटना की निंदा की

वहीं, इस घटना पर UK ने भी बयान जारी किया है। ब्रिटिश प्रवक्ता ने कहा- हम चाथम हाउस के बाहर कल हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जो यूके दौरे पर आए विदेश मामलों के मंत्री की यात्रा के दौरान हुई। यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन किसी भी प्रकार की धमकी देना, डराने का प्रयास करना या सार्वजनिक कार्यक्रमों को बाधित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने बयान में कहा कि UK अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 March 2025
तेल अवीव: इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना ने मंगलवार को एक के बाद एक हमले किए। इससे गाजा में कम…
 20 March 2025
सना: यमन के हूती चरमपंथियों ने अमेरिका के शक्तिशाली ड्रोन MQ-9 को मार गिराया है। लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह से जुड़े मीडिया आउटलेट अल-मायादीन ने बताया है कि अमेरिकी ड्रोन…
 20 March 2025
ओट्टावा: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब नई भारत-कनाडा संबंध में सुधार के संकेत दिखाई देने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के…
 20 March 2025
तुर्किये में चल रहे प्रदर्शन के कारण वहां की करेंसी लीरा बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले 42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, बाद में इसने दिन…
 20 March 2025
इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के सेंट्रल और साउथ के…
 20 March 2025
अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों ने सोमवार रात एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को वर्जीनिया से गिरफ्तार किया है। सूरी पर अमेरिका में हमास के समर्थन में प्रोपगेंडा फैलाने का…
 13 March 2025
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के नाम से इसे जारी किया गया। हालांकि…
 13 March 2025
रूस ने अमेरिका के प्रस्तावित 30 दिन के युद्धविराम (सीजफायर) पर कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को रूस के राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) की तरफ से जारी बयान में कहा गया…
 13 March 2025
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी…
Advt.