भारत-न्यूजीलैंड की जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी टक्कर, जानें तब क्या-क्या हुआ था
Updated on
06-03-2025 05:39 PM
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब न्यूजीलैंड और भारत की टीम दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, उस वक्त न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का दिल तोड़ दिया था।
न्यूजीलैंड ने तोड़ा था दिल
25 साल पहले न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी की थी और सौरव गांगुली की 130 रन की पारी के दम पर बोर्ड पर 264 रन लगाए थे। गांगुली ने उस मैच में 117 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए थे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी 69 रन मारे थे। वहीं राहुल द्रविड़ ने 22 और युवराज सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया था।
क्रिस केर्न्स ने छीना था मुकाबला
टीम इंडिया के अच्छे खासे स्कोर पर क्रिस केंस ने पानी फेर दिया था। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था। टीम इंडिया ने एक समय तक मैच में अपनी पकड़ बना ली थी और न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 5 विकेट 150 रन से पहले ही गंवा दिए थे। लेकिन क्रिस केर्न्स ने इस मैच में 113 गेंदों पर 102 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की नैया को पार लगा दिया था। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं क्रिस हैरिस ने भी इस मैच में 46 रन बनाए थे। भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 3 विकेट लिए थे और अनिल कुंबले ने 2 विकेट झटके थे।
रोहित की कप्तानी में नहीं हारती टीम
लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम से कभी नहीं हारा है। अभी तक रोहित की कप्तानी में तीन बार न्यूजीलैंड और भारत का सामना हुआ है और हर बार बाजी भारतीय टीम ने ही मारी है। सबसे पहले साल 2023 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का सामना हुआ था। वहां टीम इंडिया जीती थी। इसके बाद इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें टकराई थीं, तो भी टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। इसके अलावा इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज मैच में भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था।
टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच और परिस्थिति दोनों बल्लेबाजों के साथ हो तो गेंदबाजों के…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के…
नई दिल्ली/ज्योतिर्मय हल्दर: दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में जून 2024 में एक उत्सव का माहौल था। बुढ़ाना में इससे पहले ऐसा माहौल कभी नहीं देखा…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ को कभी बैसाखी तो कभी व्हील…
नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के…
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी और गौतम गंभीर समेत कई बड़े क्रिकेट सितारे शामिल हुए। यह शादी मसूरी में इसी हफ्ते हुई। धोनी ने खूब डांस किया…