Select Date:

पैर पर प्लास्टर, व्हील चेयर पर दे रहे हैं ट्रेनिंग, राहुल द्रविड़ को आखिर हुआ क्या है

Updated on 20-03-2025 02:16 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ को कभी बैसाखी तो कभी व्हील चेयर पर देखा गया है। द्रविड़ के पैर में एक मोटा प्लास्टर लगा हुआ है। उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, क्योंकि बिना सहारे के वह चल फिर भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि चोट के बावजूद भी द्रविड़ क्यों आराम नहीं कर रहे हैं। हाल ही में राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में द्रविड़ एक इलेक्ट्रिक व्लील चेयर पर बैठे हुए मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए दिख रहे हैं। द्रविड़ के इसे डेडिकेशन को देख हर कोई तारीफ कर रहा है। क्योंकि चोटिल होने के बावजूद वह आईपीएल के आगामी सीजन में अपनी टीम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स का 18वें सीजन में पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है।
कब लगी राहुल द्रविड़ को ये चोट
टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को ये चोट विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए लगी। द्रविड़ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) लीग मैच खेल रहे थे। इस मुकाबले में उनका बेटा अन्वय भी उनके साथ ही खेल रहा था। द्रविड़ को ये चोट बाएं पैर में लगी है। चोट के कारण टेंडन यानी हड्डी को जोड़ने वाली उनकी नस फट गई है। हालांकि, इसके बावजूद वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर अपनी पैन नजर बनाए हुए हैं।
टीम के कप्तान संजू सैमसन भी हैं चोटिल

सिर्फ कोच ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी चोटिल हैं। संजू सैमसन को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगी थी। इसके कारण संजू अब राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह ये जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रियान पराग निभाएंगे। हालांकि, एक बल्लेबाज के पर संजू इंपैक्ट सब के रूप में टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 March 2025
टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच और परिस्थिति दोनों बल्लेबाजों के साथ हो तो गेंदबाजों के…
 20 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है। टीम ने अभी तक पांच बार खिताब जीते हैं। 2025 का आईपीएल सीजन 22 मार्च…
 20 March 2025
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के…
 20 March 2025
नई दिल्ली/ज्योतिर्मय हल्दर: दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में जून 2024 में एक उत्सव का माहौल था। बुढ़ाना में इससे पहले ऐसा माहौल कभी नहीं देखा…
 20 March 2025
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी…
 20 March 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ को कभी बैसाखी तो कभी व्हील…
 13 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के…
 13 March 2025
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी और गौतम गंभीर समेत कई बड़े क्रिकेट सितारे शामिल हुए। यह शादी मसूरी में इसी हफ्ते हुई। धोनी ने खूब डांस किया…
 13 March 2025
नई दिल्ली: हंसता हूं अपनी बर्बादियों पर, रोने को अब बचा ही क्या है? कुछ ऐसा ही सोच रहा होगा यह इंटरनेशनल खिलाड़ी, जिसकी कभी तूती बोलती थी। लोग एक झलक…
Advt.