जेफ बेजोस ने पूरी जिंदगी जितना कमाया, उससे ज्यादा एलन मस्क की झोली में इस साल आया
Updated on
18-12-2024 03:04 PM
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की तेजी आई और यह $486 अरब पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में $257 अरब की तेजी आई है। यह दुनिया की दूसरी बडे रईस जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ से ज्यादा है। बेजोस की नेटवर्थ $250 अरब है। यानी जेफ बेजोस की कुल जमा पूंजी से ज्यादा मस्क इस साल कमा चुके हैं। मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियां चला रहे हैं। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला में उनकी 23% हिस्सेदारी है।
टेस्ला शेयरों में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। मंगलवार को इसमें 3.64% तेजी आई और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप $1.540 ट्रिलियन पहुंच गया। टेस्ला दुनिया की आठवीं बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। माना जा रहा है कि मस्क दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बन सकते हैं। Informa Connect Academy की एक स्टडी के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ सालाना 110% की औसत रफ्तार से बढ़ रही है। इसके मुताबिक साल 2027 तक उनकी नेटवर्थ चार गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
बेजोस की नेटवर्थ में मंगलवार को 1.57 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 250 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 72.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। मार्क जकरबर्ग ($219 अरब) तीसरे, लैरी एलिसन ($193 अरब) चौथे, बर्नार्ड अरनॉल्ट ($179 अरब) पांचवें, लैरी पेज ($174 अरब) छठे, बिल गेट्स ($165 अरब) सातवें, सर्गेई ब्रिन ($164 अरब) आठवें, स्टीव बालमर ($157 अरब) नौवें और वॉरेन बफे ($143 अरब) दसवें नंबर पर हैं।
अंबानी अडानी की हाल
इस बीच भारत के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में मंगलवार को गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.69 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 94.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.74 अरब डॉलर की गिरावट आई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में 91 करोड़ डॉलर की गिरावट रही और वह 79.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश का भला करने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को धमकी दी कि वह…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO…
नई दिल्ली: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Train Ticket) प्राप्त करना एक सपने के साकार होने के जैसा है। गर्मी छुटी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टी में…