डॉ. मानव अहूजा TPEG इंटरनेशनल LLC के संस्थापक होने के साथ कोच और बिजनेस स्ट्रेटेजिस्ट भी हैं। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भारत, श्रीलंका, अफ्रीका और कई अन्य देशों में व्यवसायों को परामर्श सेवाएं प्रदान करने का 25 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है। प्रबंधन परामर्श, टीम प्रशिक्षण और बाजार विस्तार का गुर सिखाने में डॉ. मानव की महारत है। उन्होंने कई उद्यमियों को अभूतपूर्व सफलता हासिल करने में मदद की है। 2025 तक उनका टारगेट 10,000 भारतीय ब्रांडों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का है। डॉ. मानव की कहानी हमें सिखाती है कि मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से कुछ भी असंभव नहीं है।