भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री फिर से भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। उन्होंने संन्यास से वापसी करने की की घोषणा की है। वह 25 मार्च से शुरू हो रहे AFC एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालिफायर से वापसी करेंगे।
छेत्री ने पिछले साल जून में संन्यास लिया था
छेत्री ने पिछले साल जून में कुवैत के खिलाफ FIFA वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया था।
सुनील छेत्री ने अब तक खेले 151 इंटरनेशनल मैचों में 94 गोल किए हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। वहीं वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली देई हैं।
संन्यास के बाद इंडियन सुपर लीग में खेलते रहे छेत्री
पिछले साल इंटरनेशनल संन्यास के बाद भी छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के लिए इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलना जारी रखा और बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने ISL 2024-25 में 12 गोल किए और 2 असिस्ट किए हैं।
ISL 2024-25 में गोल्डन बूट की रेस में शामिल
छेत्री ISL 2024-25 के गोल्डन बूट की रेस में शामिल हैं। वह सबसे जयादा गोल करने में दूसरे स्थान पर हैं। उनके 12 गोल हैं, जबकि अलाउद्दीन अजराय 21 गोल के साथ टॉप पर हैं।
AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे राउंड में भारत ग्रुप में शामिल
भारत को AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे राउंड में ग्रुप C में बांग्लादेश, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है। उनका पहला मैच 25 मार्च को शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ है।