Select Date:

ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित का नाम नहीं:मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया

Updated on 11-03-2025 02:37 PM

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया, उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली।

भारत से विराट कोहली समेत 5 प्लेयर्स को शामिल किया गया। वहीं अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया। अफगानिस्तान से भी 2 प्लेयर्स को जगह मिली। मेजबान पाकिस्तान समेत बाकी 5 देशों के एक भी प्लेयर को टीम में जगह नहीं मिली।

रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाए

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। उन्होंने फाइनल में हिसाब बराबर किया और 252 रन के टारगेट के सामने 76 रन की पारी खेल दी। उनकी पारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रोहित की कप्तानी में टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके नाम 36 की औसत से 180 रन रहे। उन्होंने टूर्नामेंट का इकलौता कैच फाइनल में डेरिल मिचेल का पकड़ा।

रोहित की जगह रवींद्र, 3 और कीवी प्लेयर्स

ICC चैंपियंस ट्रॉफी XI में रोहित की ओपनिंग पोजिशन पर न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को रखा गया है। उनके अलावा कीवी टीम से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, कप्तान मिचेल सैंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी शामिल किया गया।

रचिन ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 2 शतक लगाकर 263 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। फिलिप्स ने 59 की औसत से 177 रन बनाए, उन्होंने 2 विकेट लिए और 5 कैच भी पकड़े। सैंटनर ने 4.80 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए। वहीं हेनरी 4 मैचों में 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने।

अफगानिस्तान के 2 प्लेयर्स

अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान भी बेस्ट प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने में कामयाब रहे। उन्होंने 1 शतक लगाकर 216 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उनके बनाए 177 रन टूर्नामेंट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी रहा।

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी टीम में शामिल हुए। उन्होंने 3 मैचों में 42 की औसत से 126 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। उन्होंने ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी।

कोहली, वरुण समेत 5 इंडियन प्लेयर

भारत से 5 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली। इनमें 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल रहे।

कोहली ने करीब 55 की औसत से 218 रन बनाए, वे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने। श्रेयस ने 2 फिफ्टी लगाकर 243 रन बनाए, वे टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर रहे। राहुल ने 140 की औसत से 140 रन बनाए, उन्होंने ही सेमीफाइनल और फाइनल में नॉटआउट रहते हुए टीम को जीत के पार पहुंचाया।

अक्षर पटेल बने 12वें खिलाड़ी 

भारत के ही अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने गेंदबाजी में महज 4.35 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 5 विकेट लिए। फिर बैटिंग में नंबर-5 पर उतरते हुए अहम 109 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में 29 रन की पारी भी खेली। फील्डिंग में उन्होंने 2 कैच पकड़े और 1 रनआउट किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 March 2025
टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच और परिस्थिति दोनों बल्लेबाजों के साथ हो तो गेंदबाजों के…
 20 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है। टीम ने अभी तक पांच बार खिताब जीते हैं। 2025 का आईपीएल सीजन 22 मार्च…
 20 March 2025
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के…
 20 March 2025
नई दिल्ली/ज्योतिर्मय हल्दर: दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में जून 2024 में एक उत्सव का माहौल था। बुढ़ाना में इससे पहले ऐसा माहौल कभी नहीं देखा…
 20 March 2025
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी…
 20 March 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ को कभी बैसाखी तो कभी व्हील…
 13 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के…
 13 March 2025
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी और गौतम गंभीर समेत कई बड़े क्रिकेट सितारे शामिल हुए। यह शादी मसूरी में इसी हफ्ते हुई। धोनी ने खूब डांस किया…
 13 March 2025
नई दिल्ली: हंसता हूं अपनी बर्बादियों पर, रोने को अब बचा ही क्या है? कुछ ऐसा ही सोच रहा होगा यह इंटरनेशनल खिलाड़ी, जिसकी कभी तूती बोलती थी। लोग एक झलक…
Advt.