सोने का भंडार बढ़ा रहा रिजर्व बैंक, नवंबर में रेकॉर्ड लेवल पर हुआ आयात
Updated on
17-12-2024 04:34 PM
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) देश में सोने का भंडार बढ़ा रहा है। रिजर्व बैंक ने नवंबर में रेकॉर्ड लेवल पर सोने का आयात किया। भारत अब उन टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास सोने का सबसे ज्यादा भंडार है। इस मामले में अभी अमेरिका पहले स्थान पर है। सोने के भंडार के मामले में चीन भी भारत से काफी आगे है।
वहीं दूसरी ओर भारत से वस्तुओं का निर्यात नवंबर में सालभर पहले के मुकाबले 4.85% घटकर 32.11 बिलियन डॉलर रहा। आयात 27% बढ़कर 69.95 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। इसमें भी 14.8 बिलियन डॉलर के रेकॉर्ड गोल्ड इंपोर्ट का बड़ा हाथ रहा। गोल्ड इंपोर्ट सालभर पहले से 331% बढ़ा। नवंबर में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात का अंतर भी 37.84 बिलियन डॉलर के साथ अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।
चांदी का भी आयात ज्यादा रहा
कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों में बताया गया कि नवंबर में गोल्ड के अलावा खाद्य तेलों, फर्टिलाइजर और चांदी का इंपोर्ट भी अधिक रहा। कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि ऑयल प्राइस में उतार-चढ़ाव का असर निर्यात पर पड़ रहा है और नॉन-ऑयल एक्सपोर्ट की ग्रोथ अब भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि सर्विसेज सेक्टर को मिलाकर इस वित्त वर्ष में कुल एक्सपोर्ट 800 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है।
क्यों आई निर्यात में कमी?
FIEO प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निर्यात घटा है। इस्राइल-ईरान में टेंशन बढ़ने से लॉजिस्टिक्स संबंधी दिक्कतें बढ़ीं, जिनका असर यूरोप, अफ्रीका और खाड़ी देशों के साथ हमारे व्यापार पर पड़ा।
कितना हुआ सोने का भंडार?
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत के पास करीब 854 टन सोने का भंडार है। अमेरिका 8133 टन सोने के भंडार के साथ पहले नंबर पर है। वहीं इस सूची में जर्मनी दूसरे स्थान पर है। चीन के पास 2264 टन सोने का भंडार है और यह 5वें नंबर पर है।
भारत क्यों कर रहा गोल्ड इंपोर्ट?
सोने को महंगाई के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे सुरक्षित एसेट माना जाता है। चूंकि दुनिया में ज्यादा कारोबार डॉलर में किया जाता है। जब डॉलर की कीमत बढ़ती है तो सोने के भुगतान किया जाता है। वहीं दूसरे देशों का कर्ज चुकाने में भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण दुनिया के ज्यादातर देश अपने यहां सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश का भला करने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को धमकी दी कि वह…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO…
नई दिल्ली: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Train Ticket) प्राप्त करना एक सपने के साकार होने के जैसा है। गर्मी छुटी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टी में…