न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लू विन्सेंट जिन्होंने खुद मैच फिक्सिंग को कबूल किया था। उन्होंने बताया कि केर्न्स ने उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को बताया कि केर्न्स ने उनसे मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव रखा था। केर्न्स का कहना थाहै कि उन्होंने कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया। केर्न्स ने सफलतापूर्वक अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत तो साबित कर दिया था। लेकिन इन सब के दौरान उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया।