IOC ने साल 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है। 110 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अगले दशक में रिफाइनिंग क्षमता का विस्तार करने, पेट्रोकेमिकल्स को इंटिग्रेट करने, सहायक बुनियादी ढांचे को विकसित करने और अक्षय ऊर्जा एसेट्स को बढ़ाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 17% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पिछले 5 साल में इसने 65% रिटर्न दिया है।