शेयर मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे
Updated on
17-12-2024 04:06 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट आई। दोपहर एक बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 81 हजार और निफ्टी 24500 अंक से नीचे आ गया। मार्केट में गिरावट से निवेशकों के दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।
मंगलवार को मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोमवार को सेंसेक्स 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 236.76 अंकों की गिरावट के साथ 81,511.81 अंक पर खुला। दोपहर एक बजे तक इसमें अधिकतम 1,029.91 अंकों की गिरावट आ गई थी और यह 80,718.66 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद इसमें कुछ तेजी देखी गई। एक बजे सेंसेक्स 80,946.85 अंकों पर और निफ्टी 24,434.75 अंकों पर करोबार कर रहा था।
क्यों आई गिरावट?
मार्केट में गिरावट का मुख्य कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रहा। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 18 दिसंबर को होने वाली बैठक से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
कितना हुआ नुकसान?
मंगलवार को इस गिरावट से निवेशकों के दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपये रह गया।
किनमें आई ज्यादा गिरावट?
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड बढ़त के साथ खुले।
इनमें आई जबरदस्त तेजी
वहीं दूसरी ओर कई शेयर ऐसे भी रहे जिन पर गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा। कई शेयरों में 10% से अधिक की तेजी आई। 10% से अधिक की तेजी वाले शेयरों में आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स (14.45%), कल्याणी स्टील्स (13.79%), स्पेंटा इंटरनेशनल (12.43%), आरएसडी फाइनेंस (12.26%), फेयरकेम ऑर्गेनिक्स (11.49%), गाला प्रिसिजन इंजिन (10.99%), आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट (10.73%), धर्मसी मोरारजी (10.71%), चमन लाल सेतिया (10.67%) और जोस्ट्स इंजीनियरिंग (10.47%) शामिल हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश का भला करने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को धमकी दी कि वह…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO…
नई दिल्ली: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Train Ticket) प्राप्त करना एक सपने के साकार होने के जैसा है। गर्मी छुटी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टी में…