Select Date:

बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी

Updated on 13-03-2025 12:43 PM

बांग्लादेशी प्लेयर महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को महमुदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रिटायरमेंट एनाउंस किया। 39 साल के महमुदुल्लाह पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में T20I से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने कुल 430 इंटरनेशनल मैच खेले।

वनडे में महमूदुल्लाह बांग्लादेश के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36.46 की औसत के साथ 5689 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह से ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल के नाम हैं।

हर चीज का अंत सही तरीके से नहीं होता: महमूदुल्लाह

महमूदुल्लाह ने अपनी पोस्ट पर लिखा, 'मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में मेरे साथ रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे हैं। मुझे पता है कि लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं।'

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद टीम में जगह बनानी मुश्किल थी 

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम दोनों की नेशनल टीम में जगह सवालों के घेरे में आ गई थी। रहीम ने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया और अब महमूदुल्लाह ने भी यही किया। इससे पहले, महमूदुल्लाह ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए न चुना जाए।

वनडे वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी

महमूदुल्लाह बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए हैं। इनमें से 2 शतक 2015 के वर्ल्ड कप में और एक शतक 2023 वर्ल्ड कप में लगाया। महमूदुल्लाह ने 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैचों में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 March 2025
टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच और परिस्थिति दोनों बल्लेबाजों के साथ हो तो गेंदबाजों के…
 20 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है। टीम ने अभी तक पांच बार खिताब जीते हैं। 2025 का आईपीएल सीजन 22 मार्च…
 20 March 2025
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के…
 20 March 2025
नई दिल्ली/ज्योतिर्मय हल्दर: दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में जून 2024 में एक उत्सव का माहौल था। बुढ़ाना में इससे पहले ऐसा माहौल कभी नहीं देखा…
 20 March 2025
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी…
 20 March 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ को कभी बैसाखी तो कभी व्हील…
 13 March 2025
नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के…
 13 March 2025
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी और गौतम गंभीर समेत कई बड़े क्रिकेट सितारे शामिल हुए। यह शादी मसूरी में इसी हफ्ते हुई। धोनी ने खूब डांस किया…
 13 March 2025
नई दिल्ली: हंसता हूं अपनी बर्बादियों पर, रोने को अब बचा ही क्या है? कुछ ऐसा ही सोच रहा होगा यह इंटरनेशनल खिलाड़ी, जिसकी कभी तूती बोलती थी। लोग एक झलक…
Advt.