'बाहर होना ही था', रिकी केज ने ऑस्कर के लिए 'लापता लेडीज' को बताया 'गलत चुनाव', प्रोडक्शन हाउस का भी आया बयान
Updated on
18-12-2024 03:27 PM
ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो चुकी है। जिससे भारत को बड़ा झटका लगा है। लोगों को उम्मीद थी ये शॉर्टलिस्ट हो जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब फिल्म के चुनाव को भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने गलत बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा इसे बाहर होना ही था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रिकी केज ने अपने एक्स हैंडल पर ‘लापता लेडीज’ के पोस्टर के साथ एक नोट साझा करते हुए लिखा, 'तो अकादमी ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट जारी हो चुकी है। ‘लापता लेडीज’ बहुत अच्छी तरह से बनाई गई, मनोरंजक फिल्म है (मुझे यह पसंद आई), लेकिन इंटरनेशनल फीचर फिल्म के बेस्ट कैटगरी के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के हिसाब से इस फिल्म का चुनाव बिल्कुल गलत था।'
रिकी केज ने कहा पोस्टर देखकर कर दिया होगा रिजेक्ट
रिकी केज ने पोस्ट में बताया कि हमें किस तरह की फिल्मों का चयन करना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'हमें केवल उन फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई अच्छी फिल्मों की तलाश करनी चाहिए जो अपनी कला से समझौता नहीं करते। ये फिल्में कम बजट की हों या बड़े बजट की। इस फिल्म में स्टार हो या बिना स्टार की हो, बस इसमें बेहतरीन कलात्मक सिनेमा का पुट होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि फिल्म के पोस्टर को देखकर ही एकेडमी के ज्यादातर सदस्यों ने इसे देखते ही रिजेक्ट कर दिया होगा।
'लापता लेडीज' के प्रोडक्शन का रिएक्शन
'लापता लेडीज' के शॉर्टलिस्ट न हो पाने के बाद आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से बयान जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, 'इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है। हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।'
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को…
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था।…
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके…
गुरुग्राम के सेक्टर-68 में स्थित एरिया मॉल में रैपर और सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान खूब बवाल मचा और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रविवार, 15 दिसंबर को…