हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद बचे 130 मीट्रिक टन विस्फोटक सामग्री को डिस्पोजल का काम शुरू कर दिया गया है। कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने 1 करोड़ रुपए की लागत से यह काम पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को सौंपा है।
फैक्टरी के कचरे को पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की निगरानी में ट्रकों से पीथमपुर भेजा गया है। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि विस्फोटक कचरे में पटाखे और उनके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स शामिल थे। यदि सही तरीके से डिस्पोजल नहीं होता तो पुनः विस्फोट की आशंका थी।
फैक्ट्री के संचालकों से वसूली होगी
प्रशासन ने डिस्पोजल प्रक्रिया में हुए खर्च की वसूली फैक्ट्री के संचालकों राजेश, सोमेश अग्रवाल से करने की बात कही है। हालांकि अभी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने बिल नहीं दिया है। बता दें, फैक्ट्री में 6 फरवरी को हुए ब्लास्ट में 11 मजदूरों की जान गई थी।